Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सुबह कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है.
सुबह के विशेष पूजन विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले या हरे रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक पूजा करें. पूजा में पीले फूल, तुलसी पत्र और पीले चावल का विशेष महत्व है. भगवान विष्णु को तुलसी दल और माता लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं.
गाय को हरा चारा और दान का महत्व
इस दिन सुबह गाय को हरा चारा या हरी सब्जियां खिलाना भी शुभ होता है. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और व्यापार तथा करियर में लाभ मिलता है. बुधवार को किसी गरीब या ब्राह्मण को हरे मूंग का दान करना भी अत्यंत पुण्यदायी माना गया है.
तुलसी पूजा और मंत्र जाप से लाभ
यदि आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी का वास सदैव आपके घर में बना रहे, तो बुधवार की सुबह पीतल के बर्तन में जल, चावल और हल्दी डालकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें. साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
दिनभर का आचरण और सतर्कता
बुधवार को लेन-देन में सतर्क रहें और किसी से वाद-विवाद से बचें. सकारात्मक सोच और अच्छे कर्मों के साथ दिन की शुरुआत करने से लक्ष्मी जी की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहती है.

