Astro Tips : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक की शादी में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो यह उसके ग्रहों की स्थिति, विशेषकर शुक्र, मंगल और गुरु ग्रह के दोषों के कारण हो सकता है. कई बार कुंडली में अशुभ योग, मांगलिक दोष, या विवाह योग में देरी ग्रहों के अशांत होने के कारण होती है. लेकिन शास्त्रों में इन समस्याओं के समाधान हेतु कुछ सिद्ध मंत्र बताए गए हैं, जिनका नियमित और श्रद्धापूर्वक जाप करने से वैवाहिक जीवन की बाधाए दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं वो प्रमुख मंत्र और उनसे जुड़ी सावधानियां :-
– कात्यायनी माता का मंत्र – शीघ्र विवाह हेतु प्रभावी
कात्यायनी देवी को विवाह की बाधाएं दूर करने वाली शक्ति माना गया है. अविवाहित कन्याओं को यह मंत्र प्रतिदिन 108 बार जपना चाहिए:
“ओम् कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि.
नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः”
यह मंत्र विशेष रूप से लड़कियों के लिए लाभकारी है जो अच्छे जीवनसाथी की तलाश में हैं.
– शिव-पार्वती विवाह मंत्र – जीवनसाथी प्राप्ति हेतु
जो लोग विवाह में देरी या अड़चनों से परेशान हैं, वे भगवान शिव और माता पार्वती के इस विवाह मंत्र का जाप करें:
“ओम् उमामहेश्वराय नमः”
इस मंत्र का जाप सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर करें। यह विवाह योग को मजबूत करता है.
– विष्णु मंत्र – योग्य वर/वधू प्राप्ति हेतु
भगवान विष्णु विवाह योग बनाने वाले देवता माने जाते हैं. अविवाहित पुरुष या महिलाएं यह मंत्र 108 बार प्रतिदिन जपें:
“ओम् नमो भगवते वासुदेवाय”
यह मंत्र मन को शुद्ध करता है और योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति में सहायता करता है.
– गणेश मंत्र – सभी प्रकार की बाधाओं के निवारण हेतु
शादी की राह में आने वाली समस्त रुकावटों को दूर करने के लिए गणेश जी का यह मूल मंत्र अत्यंत प्रभावी है:
“ ओम् गं गणपतये नमः”
इसका जाप प्रातःकाल स्नान करके, शांत मन से करें. बाधाएं स्वतः हटने लगती हैं.
– शुक्र ग्रह शांति मंत्र – वैवाहिक योग मजबूत करने हेतु
यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो विवाह में देरी होती है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार को करें:
“ओम् द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः”
इससे विवाह से जुड़ी रुकावटें धीरे-धीरे दूर होती हैं और अच्छा रिश्ता प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें : Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये 5 खास उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
यह भी पढ़ें :Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना
यह भी पढ़ें : इस खास मुहूर्त में लगाएं मेहंदी, जीवन भर मिलेगी वैवाहिक सुख-शांति
यदि श्रद्धा और नियम से इन मंत्रों का जाप किया जाए, तो विवाह संबंधी अड़चनें दूर हो सकती हैं. साथ ही, कुंडली का उचित परामर्श भी आवश्यक है ताकि कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके और समाधान सटीक हो सके.