Aja Ekadashi 2025:हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत रखा जता है. आज यानी 19 अगस्त के दिन अजा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. आपको बता दें कि अजा एकादशी में भगवान विष्णु (lord vishnu) की पूजा की जाती है. साथ में देवी लक्ष्मी की भी. तो चलिए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) और पूजा विधि.
अजा एकादशी 2025 आज
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 18 अगस्त को शाम 5:22 बजे शुरू होकर 19 अगस्त को दोपहर 3:32 बजे समाप्त होगी. इस वर्ष अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त 2025 को रखा जाएगा. इसका पारण 20 अगस्त 2025 को सुबह 5:53 बजे से 8:29 बजे तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आज अजा एकादशी पर जरूर सुनें ये व्रत कथा, समस्त पाप होंगे नष्ट
अजा एकादशी व्रत एवं पूजा विधि
- एकादशी के दिन प्रातः सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करें
- अब भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाकर, फलों तथा फूलों से भक्तिपूर्वक पूजा करें
- पूजा के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
- दिन में निराहार एवं निर्जल व्रत का पालन करें
- इस व्रत में रात्रि जागरण करें
- द्वादशी तिथि के दिन प्रातः ब्राह्मण को भोजन कराएं व दान-दक्षिणा दें
- द्वादशी तिथि को ब्राह्मण भोजन करवाने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा दें
- फिर स्वयं भोजन करें

