सूर्योदय – 05:30, सूर्यास्त- 06:08 , राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक.
Advertisement
आज का पंचांग : देखें आपके राशिफल में क्या है खास
सूर्योदय – 05:30, सूर्यास्त- 06:08 , राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक. दिशाशूल- वायब्य एवं उत्तर दिन- मंगलवार (दिन का चौघड़िया) Start Time End Time Details (रोग) 06:21 am 07:56 am Inauspicious (अशुभ) (उद्वेग) 07:56 am 09:30 am Inauspicious (अशुभ) (चल) 09:30 am 11:05 am Average (सामान्य) (लाभ) 11:05 am 12:40 pm Auspicious (शुभ) (अमृत) […]
दिशाशूल- वायब्य एवं उत्तर
दिन- मंगलवार
(दिन का चौघड़िया)
Start Time End Time Details
(रोग) 06:21 am 07:56 am Inauspicious (अशुभ)
(उद्वेग) 07:56 am 09:30 am Inauspicious (अशुभ)
(चल) 09:30 am 11:05 am Average (सामान्य)
(लाभ) 11:05 am 12:40 pm Auspicious (शुभ)
(अमृत) 12:40 pm 14:14 pm Auspicious (शुभ)
(काल) 14:14 pm 15:49 pm Inauspicious (अशुभ)
(शुभ) 15:49 pm 17:23 pm Auspicious (शुभ)
(रोग) 17:23 pm 18:58 pm Inauspicious (अशुभ)
(रात्रि का चौघड़िया)
Start Time End Time Details
(काल) 18:58 pm 20:23 pm Inauspicious (अशुभ)
(लाभ) 20:23 pm 21:48 pm Auspicious (शुभ)
(उद्वेग) 21:48 pm 23:13 pm Inauspicious (अशुभ)
(शुभ) 23:13 pm 00:40 am Auspicious (शुभ)
(अमृत) 00:40 am 02:05 am Auspicious (शुभ)
(चल) 02:05 am 03:30 am Average (सामान्य)
(रोग) 03:30 am 04:55 am Inauspicious (अशुभ)
(काल) 04:55 am 06:20 am Inauspicious (अशुभ)
मेष- सृजनात्मक कार्यों के लिए समय अनुकूल है. नौकरीपेशा जातकों को इस समय अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आज खूब धनार्जन करेंगे. आज करियर के मामले में आगे बढ़ने के लिए काफी अनुकूल है. व्यावसायिक मामलों में धैर्य रखते हुए आगे बढ़ें.
वृष- समाज में सरलता से मान सम्मान होगी. इस समय संबंध फूलों की भांति खिलेंगे एवं सौहार्द की खुशबू फैलाएंगे. आज छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मनोनुकूल सफलता मिलेगी. घर से दूर जाकर पढाई करनी पड़ सकती है. आज किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा.
मिथुन- आज का दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने की संभावना है. नौकरी तथा व्यापार में लाभ होने की संभावना है. स्त्री मित्रों से कार्य मिल सकता है. आपको संबंधों के मोर्चे पर अधिक ध्यान देने की जरूरत रहेगी. कारोबारी आज लाभ पाएंगे. कारोबारी यात्राए होंगी.
कर्क- आज नौकरी में अच्छा लाभ होगा. आमदनी के श्रोतों खुलेंगे. कुछ व्यवसायिक यात्राएं होंगी. नौकरी करने वालों के लिए भी धनार्जन करने का समय है. नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले अन्यथा भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह- आज पारिवारिक जीवन को लेकर मन प्रसन्न रहेगा. दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. घर परिवार के लोगों से कुछ वैचारिक मतभेद रह सकता है. व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आज कारोबार में भाग दौड़ के साथ उन्नति निश्चित होंगी.
कन्या- आप भौतिक सुख सुविधा,मनोरंजन एवं भोगविलास के लिए अधिक धन खर्च करेंगे. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे. चुनौतियों को स्वीकारेंगे. आज नौकरी वर्ग को तनाव के साथ साथ उन्नति भी होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी.
तुला- आपको पारिवारिक एवं भौतिक सुख मिलने की संभावना है. धन प्राप्ति एवं भोग विलास के लिए अनुकूल रहेगा. आज भाई बहनों एवं दोस्तों की तरफ से आपको काफी सहयोग मिल सकता है।आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे.
वृश्चिक- आज किसी भी कार्य में लाभ होने की संभावना है. नौकरीपेशा वाले लोग अपने विवेक से अपनी प्रगति का मार्ग तैयार करेंगे. नौकरीवालों अपने अनुरूप काम को बिस्तारित करेगे, उसमें सफलीभूत भी होंगे. आप एकाग्रता से अपने भीतर एक सशक्त भाव उत्पन्न करे और किसी की सहायता भी लेनी हो तो अवश्य लें.
धनु- आर्थिक मामलों के लिए काफी अनुकूल रहने की संभावना है. आज शत्रु वर्ग कमजोर रहेगा. शान्त मन से कार्य करे. इस समय अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पत्नी की तरफ से लाभ होने की संभावना है.
मकर- आज धन एवं लाभ की प्राप्ति के लिए किए जाने प्रयास सफल होंगे. व्यावसायिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा. नौकरीपेशा वर्ग अपने विवेक से प्रगति का मार्ग तैयार करेंगे. करियर के मामले में आगे बढ़ने के आज अनुकूल दिन है.
कुम्भ- नौकरी में छोटे कामों के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यवसाय के माध्यम से भी आप खूब धनार्जन करेंगे. छात्र वर्ग के लिए समय काफी अनुकूल है. अपरिचित लोगों से सम्बन्ध जोड़ने के पहले पूर्ण विचार करें.
मीन- आज प्रेम संबंधों में आगे बढ़ सकते हैं. पत्नी की तरफ से लाभ होने की संभावना है. आज शीघ्र निर्णय लेंगे. आज व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. कारोबार में भाग दौड़ के साथ उन्नति निश्चित होंगी. छात्र वर्ग को मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. अनावस्यक विवादों से बचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement