मेष राशि
मेष राशि
कैरियर –इस सप्ताह एक ब्रेक ले कर सोचने-विचारने का समय है.जॉब में ट्रान्सफर,प्रमोशन होने की संभावना.
पर्सनल लाइफ –पर्सनल लाइफ में आपसी सम्पर्क के बीच चले आ रहे विवाद, तनाव का निराकरण होगा.
फैमिली लाइफ – फैमिली लाइफ में समस्याओं का समाधान मिलेगा.इस समय आपको पेशेंस रखने की जरूरत है.
शुभ दिन-रविवार, गुरुवार
शुभ रंग-गुलाबी,पीला
शुभ तारीख-22,26
वृष राशि
वृष राशि
कैरियर-इस सप्ताह कैरियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा.कैरियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें.
पर्सनल लाइफ – लव लाइफ में आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे.अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा.स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा.
शुभ दिन-बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ तारीख- 25, 28
मिथुन राशि
मिथुन राशि
कैरियर—तकनीकी,इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट,कम्प्यूटर के क्षेत्र में जुड़े युवाओं के कैरियर के लिए यह समय विशेष लाभदायक है. नौकरी और बिजनेस में आप सही फैसला लेंगे.
पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ में अच्छे चेंजेज आएंगे.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही आपसी संबंध में गलतफहमियां,शक सन्देह दूर होगी.
फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ इस वीक गुड न्यूज मिलेगा.धन-ऐश्वर्य-सुख- सम्पन्नता की प्राप्ति होगी.फैमिली लाइफ में आप कोई ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- दुधिया, तोते जैसा रंग
शुभ तारीख-23, 25
कर्क राशि
कर्क राशि
करियर -- इस सप्ताह जॉब में आगे बढ़ने का अवसर सुलभ होंगे.उच्चशिक्षा के स्टूडेंट के लिए समय विशेष अनुकूल है.पुराने तरीके छोड़कर प्रोफेशनल में नई तकनीक का प्रयोग करें.
पर्सनल लाइफ – यदि कोई प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी रिश्ते में अतंरंगता बढ़ेगी.एक दूसरे को समझने में आसान होगा.
फैमिली लाइफ –इस सप्ताह फैमिली लाइफ पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- मंगलवार,गुरुवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन
शुभ तारीख-24,26
सिंह राशि
सिंह राशि
करियर - यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहें हैं तो आपको सफलता मिलने में और कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.जो लोग नौकरी में है,उनके पदोन्नति के योग बने हुए हैं.
पर्सनल लाइफ –प्रेमी के भावनाओं का सम्मान करने के साथ ही एक ऐसा माहौल बनाने का चेष्टा करेंकि आपका पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना रह न सके.
फैमिली लाइफ –इस सप्ताह पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे.फैमिली में अपोजिट सिचुएशन का समाधान मिलेगा.धार्मिक कार्य में रूचि होगी.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- ग्रे, मरून
शुभ तारीख-22,27
कन्या राशि
कन्या राशि
कैरियर – प्रोफेशनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.आपकी प्रसिद्धी चारों तरफ फैल सकती है.जो लोग क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं,उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ – अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं ओर विवाह करने के इच्छुक हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ – इस किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको फैमिली का भरपूर सहयोग मिलेगा.आपकी कड़ी मेहनत और लगन पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- आसमानी, जामुनिया
शुभ तारीख-23,28
तुला राशि
तुला राशि
करियर –कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी.सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें,जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.
पर्सनल लाइफ –लव लाइफ में चले आ रहे मनमुटाव दूर होगी.इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने और क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा.
फैमिली लाइफ- आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है,उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें.परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.आप किसी समारोह,पार्टी,आदि में शरीक होंगे.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-पिंक,सफेद
शुभ तारीख-24,27
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि
कैरियर – फाइनेंशियल मेटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. कैरियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएँ दूर होगी.
पर्सलन लाइफ –रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी.
फैमिली लाइफ –इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा.परिजनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा.
शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-लाल, मिश्रित जैसा रंग
शुभ तारीख-24,28
धनु राशि
धनु राशि
कैरियर – विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता अवश्य प्राप्त पोगी.आकस्मिक धन लाभ होगा.कुछ लोगों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ – आपके पर्सनल लाइफ में यदि कोई रोमांस पहले से चल रहा है और उसी के साथ जीवन का सुख खोज रहें है तो इस समय आपको सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ अच्छा है.आपको शुभ समाचार मिलेंगे और लाइफ भी एंजॉय करेंगे.
शुभ तारीख- बृहस्पतिवार,शनिवार
शुभ रंग-पीला,आसमानी
शुभ तारीख-26,28
मकर राशि
मकर राशि
कैरियर-इस सप्ताह कैरियर में अचानक परिवर्तन के योग बन रहे हैं.युवाओं के लिए भी यह समय चुनौती भरा रहेगा.
पर्सनल लाइफ –नवविवाहितों की मैरेज लाइफ काफी एंज्वाइंग रहेगी.लव लाइफ में पुरानी बातों को भूलकर अपनी कमजोरी और गलतियों को सुधारने का प्रयास करें.
फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सुख,शांति ,समृद्धि के लिए समय अच्छा है. स्वजन –मित्रों के आवागमन से परिवार में प्रसन्नता के वातावरण बनेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार
शुभ रंग- सिल्वर, भूरा
शुभ तारीख-23,27
कुंभ राशि
कुंभ राशि
कैरियर – इस सप्ताह कैरियर के लिए बेहतरीन संयोग बन रहा है.परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.
पर्सनल लाइफ –अगर आप किसी को पंसद करते हैं और अपनी भावनाओं को बताने के लिए झिझक रहें हैं तो बिना किसी संकोच के अपनी फीलिंग्स का इजहार करें.
फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में कोई ज्यादा समस्या नहीं रहेगी.परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.
शुभ दिन- गुरुवार,शनिवार
शुभ रंग-पीला,नीला
शुभ तारीख-26,28
मीन राशि
मीन राशि
करियर—रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलने में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा.आपकी योजना और कल्पना शीलता के साथ किये गये प्रयासों का फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ –रोमांस के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंधों में अतंरंगता बढेगी.
फैमिली लाइफ –फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.आप परिवार की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.किसी परिजनों स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिन्ता से मुक्ति मिलेगी.
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-गुलाबी,क्रीम
शुभ तारीख-23,27
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची