तुला
करियर- इस सप्ताह नए प्रोजेक्ट्स और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. नई जानकारियां, सूचना व खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें, जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.
पर्सनल लाइफ
लव लाइफ में चले आ रहे मनमुटाव दूर होगी. इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने और क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा.
फैमिली लाइफ
पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों का समाधान मिलेगा. आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है, उन्हें पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें. परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. आप किसी समारोह, पार्टी, आदि में शरीक होंगे.
शुभ दिन, रंग और तारीख
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- पिंक, सफेद
शुभ तारीख-24, 27
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची