वृष
करियर- इस सप्ताह करियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. आपका फोकस फाइनेंस में ज्यादा रहेगा. करियर के लिए आपके दिमाग में नये आइडिया आएंगें. नए प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान की शुरूआत होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. नई नौकरी मिलने की प्रबल योग है.
पर्सनल लाइफ
लव लाइफ में आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे. अपने पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहित हैं तो विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
फमिली लाइफ में सारी टेंशन का समाधान मिलेगा. स्वजन कुटुम्बों का आवागमन होगा. सपरिवार किसी पार्टी या धार्मिक समारोह में भाग लेने, सुखद यात्रा, भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगी.
शुभ दिन, रंग और तारीख
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ तारीख-25, 28
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची