करियर— करियर की दृष्टि से समय अच्छा नहीं है.प्रतियोगी परीक्षाओं,विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की संभावना कम है.नौकरी में बॉस से सहयोग नहीं मिलेगा.सम्मान-स्वाभिमान पर आघात लगेगा.इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
पर्सनल लाइफ— पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है.प्रेमप्रसंग में विविध उलझनों का सामना होगा. सफलता मिलेगी.प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.
फैमिली लाइफ— फैमिली लाइफ में सुख-शांति का अभाव होगा. संतान पक्ष से परेशानी होगी. आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है,उन्हे पूरा करने में आप समर्थ होगें. परिवार के लोगों से अप्रत्याशित रूप से वाद-विवाद-मनमुटाव हो सकता है,स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार
शुभ रंग-पिंक,लाल
शुभ तारीख-20,22
डॉ.एन.के.बेरा
9431114351