मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि- सरकारी जॉब में हैं तो प्रमोशन होने का संयोग बनेगा. प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं तो शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है. विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. नये फ्लैट खरीदने का संयोग बनेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, दुधिया
शुभ तारीख-21, 24
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि- कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढ़ेगी. आपके संपर्क बनेंगे और ये संपर्क आपको लाभान्वित करेंगे. आय के नये-नये साधन मिलने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ सुखद रहेगी.लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ तारीख- 22, 25
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि- इस सप्ताह आप करियर में बढ़ियां परफॉर्मेस देंगे. बॉस के सहयोग से सर्विस में प्रमोशन होने की संभावना. धन-ऐश्वर्य आदि से सम्पन्न रहेंगे. अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. फैमिली लाइफ में जटिल समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे.
शुभ दिन- रविवार, गुरुवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन
शुभ तारीख-19, 23
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि- इस सप्ताह उत्साह, उमंग के साथ जो भी कार्य करेंगे उसमें सक्सेस मिलेगी. आपको कैरियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा मौका आपको प्राप्त होगा. लव लाइफ के लिए समय बढ़िया है. फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सिल्वर, तोते जैसा रंग
शुभ तारीख- 20, 22
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि- इस सप्ताह आपके करियर में किसी बड़े परिवर्तन होने की संभावना है. प्रतियोगी परीक्षा के पेपर संतोषजनक होगा. बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी. पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होंगी. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- मरून, आसमानी
शुभ तारीख-21, 25
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि- इस सप्ताह करियर में नये लक्ष्य की प्राप्ति की होगी. बिजनेस में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में आपकी कार्य प्रणाली की लोग प्रशंसा करेंगे. बॉस के सहयोग से प्रमोशन होने का योग है. फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, सफेद
शुभ तारीख-19, 24
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि- इस सप्ताह करियर में किसी भी तरह का निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे. काम-काज में जरा सी लापरवाही घातक परिणाम सामने आएंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- पिंक, काला
शुभ तारीख- 21, 25
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि- इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने के योग हैं. नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा. मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी. धन लाभ होगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होंगे. फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.
शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार
शुभ रंग- सफेद, पीला
शुभ तारीख- 20, 23
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि- इस सप्ताह क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के करियर में विशेष उन्नति होगी. इस समय अगर आप अपना नेटवर्किग बढ़ाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलेगी. पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होंगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेंगे. इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह वर्धक रहेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता की वृद्धि होगी.
शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार
शुभ रंग- गुलाबी, सफेद
शुभ तारीख-19, 24
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि- इस सप्ताह करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे. कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे. जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें. फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, नीला
शुभ तारीख- 22, 25
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि- करियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे. आपके स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. बिजनेस में आय-व्यय की समानता रहेगी. प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी. पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.
शुभ दिन- सोमवार, गुरुवार
शुभ रंग- सिल्वर, बादामी
शुभ तारीख-20, 23
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि- इस सप्ताह पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा. जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेगी. अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में जोखिम भरे सौदे न करें. पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. इस सप्ताह आप पारिवारिक समस्या का समाधान करने तथा अपनी जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.
शुभ दिन- रविवार, बुधवार
शुभ रंग- लाल, ग्रे
शुभ तारीख-19, 22
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची