कर्क
करियर- इस सप्ताह उत्साह, उमंग के साथ जो भी कार्य करेंगे उसमें सक्सेस मिलेगी. आपको करियर में नई जॉब का प्रस्ताव व सुनहरा मौका आपको प्राप्त होगा तकनीक, इंजीनियरिंग, मैकेनिज्म में जुड़े स्टुडेन्ट यदि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं तो प्रयास करें सफलता मिलने की योग है.
पर्सनल लाइफ
लव लाइफ के लिए समय बढ़िया है. आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. अविवाहित को विवाह होने का संयोग होगा.
फैमिली लाइफ-
फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है. पारिवारिक महत्वपूर्णकार्य निर्णय को लेकर भी तनाव की स्थिति बन सकता है.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सिल्वर, तोते जैसा रंग
शुभ तारीख- 20, 22
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची