मार्च का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार मार्चमहीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी वृषभ राशि के अनुसार मार्च 2022 का मासिक राशिफल
सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है
यदि आपके या आपके परिवार के ऊपर पुराना कोई कानूनी केस चल रहा है तो इस माह उसमे समस्या आ सकती हैं और न्यायालयों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. घर के सदस्यों के बीच नोकझोंक बढ़ जाएगी और स्थिति बिगड़ भी सकती है. यदि घर में किसी को गंभीर बीमारी है तो उनका ध्यान रखे खासकर दिल के मरीजो का.
बाज़ार में पैसा निवेश किया हुआ है या दूसरो को ब्याज पर पैसा देते है तो इस माह उसमे अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. ग्राहक आपके काम की प्रशंसा करेंगे और उनके जरिये नए ग्राहक बनेंगे. बाज़ार में भी आपकी छवि सकारात्मक बनेगी और नए मित्र बनेंगे.नौकरी करते है तो यह माह सामान्य रहेगा तथा कोई समस्या नहीं होगी. माह के मध्य में बॉस से किसी काम का उत्तरदायित्व मिलेगा जो आगे चलकर आपके लिए उन्नति का मार्ग बनेगा.
यदि आप कॉलेज में है तो अपने खर्चों पर नियंत्रण रखे. कॉलेज की किसी गतिविधि में अनावश्यक खर्चा हो सकता है जिसका कोई लाभ नही मिलेगा. पढ़ाई को लेकर मन व्यथित रहेगा और क्या किया जाए और क्या नही, ऐसी स्थिति बनी रहेगी. स्कूल के विद्यार्थी अपना ज्यादातर समय परीक्षा की तैयारी करने में ही लगाएंगे.यदि आप कुछ समय से किसी सरकारी परीक्षा में सफल होने का प्रयास कर रहे है और कुछ ही अंको से रह जाते है तो इस माह कोई खुशखबरी मिल सकती है.
यदि कुछ दिनों से किसी के साथ अच्छी बातचीत चल रही है तो इस माह उस पर विराम लग जाएगा. वे आपकी किसी बात से नाराज़ हो सकते है जिस कारण बातचीत बंद हो जाएगी. यदि सिंगल है और विवाह की प्रतीक्षा में है तो इस माह किसी रिश्ते की बात चल सकती है. आपका उन पर आकर्षण भी आएगा.शादीशुदा जोड़े इस माह थोड़ा संभल कर रहे और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखे क्योंकि किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा आप दोनों के बीच मतभेद कराने का प्रयास किया जाएगा.
अस्थमा के रोगी बाहर जाते समय हमेशा इनहेलर अपने पास रखे अन्यथा किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. यदि आपके दिल का ऑपरेशन हो चुका है तो इस माह डॉक्टर के संपर्क में रहे. शारीरिक रूप से फिट लोगो को इस माह भी कोई समस्या नही होगी. हालाँकि किसी चीज़ से एलर्जी संभव है.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय –
भगवान शिव का पूजन करे कष्ट दूर होंगे
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विषेशज्ञ
8080426594/9545290847