वृषभ राशि / वृष राशि-ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ. अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे.
लकी नंबर-8
लकी कलर -भूरा