कुंभ राशि-दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं.
लकी नंबर- 3
लकी कलर-नीला