वृष— विद्यार्थी आज अपने आगे की शिक्षा को लेकर कुछ असमंजस महसूस करेंगे. अच्छा होगा आप औरों की बात सुनने की बजाय अपनी क्षमता और योग्यता के अनुरूप निर्णय लें. मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे. मन किसी बात को लेकर प्रसन्न रहेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. किसी अपने के द्वारा आपको खुशी मिलेगी. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. मनोरंजन का समय मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. कारोबारी वृद्धि की योजना बनेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—हरा