वृष— अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है. आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है. कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज जातक व्यवसाय मे लाभ मिलेगा.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि आज जातक बीमारी की वजह से परेशान रहेंगे.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक आज मनचाही नौकरी की तलाश जारी रखेगे
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले जातक आज जातक दांपत्य जीवन उठा-पटक बना रहेगा.क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा. अपने साथी के जज्बातों की कद्र करें.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज लड़की की शादी को लेकर परेशानी बढ़ेगी.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि वाले जातक आज भगवान कृष्ण की पूजा से लाभ होगा
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले आज जातक सरकारी नौकरी करते हैं तो ट्रांसफर हो सकता है.
लकी नंबर -4
लकी कलर -सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन