मीन राशि—घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ. आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी. चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि आज जातक के लिए दिन काम में उलझनों और परेशानियों से भरा रहेगा. आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी.
मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि के जातक आज चिंता और तनाव से भरा रहेगा.
मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले आज जातक नौकरी में प्रगति की संभावना है.करियर में नया करने के बारे में सोच सकते हैं.
मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि वाले आज जातक प्रेम जीवन जीने वालों को खुशी मिलेगी, दांपत्य जीवन थोड़ा सा तनावपूर्ण रह सकता है.
मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले आज जातक साथी की सेहत खराब होने से परेशानी बढ़ेगी.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले आज जातक घर में हवन करेंगे तो बीमारी से दूरी बनेगी.
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि के जातक दोस्त की वजह से रिश्तों में खटास आ सकती है
लकी नंबर -6
लकी कलर -आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन