वृष- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जायेगा. किसी करीबी को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी, आप उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ किए गए कामों से आपको फायदा होगा.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले जातक कानूनी मामलों में आपको लाभ होगा.
वृष राशि सेहत ( Health ) वृष राशि के जातक आज उर्जावान बने रहेंगे
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले आज नई नौकरी की तलाश करेंगे.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले आज जातक को प्यार होगा, लेकिन साथी की हरकतों से परेशान होगा.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज जातक परिवार में मांगलिक आयोजन करेंगे.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक आज विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast) वृष राशि वाले आज जातक भाई-बहन चर्चा का विषय रहेंगे.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन