सिंह राशि:-आज अगर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तो ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ काम आज रुक सकते हैं. किसी जरुरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज जातक निवेश के लिए दिन उत्तम है.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले जातक आज सेहत सामान्य रहेगी.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज नौकरी में कलीग्स आपसे ईर्ष्या रखेंगे.
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि वाले जातक आज प्रेमियों के लिए दिन बेहतर रहेगा.
सिंह राशि परिवार ( Family)सिंह राशि वाले जातक आज पारिवारिक संपत्ति को लेकर परेशान रहेंगे.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि के जातक तुलसी का पत्ता तोड़ते समय नियमों का ध्यान रखें.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि वाले जातक आज घर में गाड़ी खरीद सकते हैं.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन