मेष- आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है. रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है.
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले आज जातक बिजनेस में नुकसान होगा
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक आज छाता लेकर निकले बिमार पड़ सकते है
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक आज नौकरी में प्रमोशन हो सकताहै.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि को वाले आज जातक शादी के लिए पार्टनर की तलाश होगी.
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार के लिए कुछ करने का समय है.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज के दिन पीपल के पेड़ में दीप दान करें
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast)मेष राशि के जातक घर मे बेल का पौधा लगाएं
शुभ अंक—2
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन