मकर:-आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जा सकते हैं. यात्रा करने से बचने की कोशिश करें. आपको थकान और तनाव महसूस हो सकता है.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले जातक आज व्यापार में परिवार का सहयोग नहीं मिलने से मन उदास रहेगा.
मकर राशि सेहत ( Health )मकर राशि वाले जातक आज मां की सेहत खराब हो सकती है ध्यान रखेँ.
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि वाले जातक आज ऑफिस में आपका आइडिया काम आएगा.
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि वाले जातक आज का दिल साथी के लिए धड़केगा, लेकिन आपका पार्टनर आपके दिलफेंक रवैया के चलते यकीन नहीं करेगा.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले जातक परिवार के साथ मिल कर घर में रुद्राभिषेक करवायें.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक आज शिव भगवान का जलाभिषेक मंदिर में करें.
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast)मकर राशि आज जातक पीला वस्त्र धारण करें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन