वृष- दूसरों की जीवनशैली देखकर अपना रहन-सहन बदलने के प्रयास करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उन्हें भी समय दें. परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे. व्यावसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन