तुला:- काम की अधिकता ज्यादा रहेगी तथा आराम करने का अवसर कम ही मिलेगा. एक साथ कई काम आ सकते हैं जिससे उलझन की स्थिति भी बन सकती हैं. ऐसे में कार्यकुशलता का परिचय देना होगा.चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है. आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. झंझटों से दूर रहें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277