मिथुन:- आज के दिन मेहनत का फल मिलेगा तथा आराम भी करने को मिलेगा. दिन का ज्यादातर समय घरवालों के साथ व्यतीत होगा तथा कोई बात होगी जो मन ही मन खुश करेगी.वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. अकारण क्रोध व उत्तेजना रह सकते हैं. बेवजह किसी से विवाद हो सकता है. बुरी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277