सिंह-अपनी पुरानी गलतियों से सीखेंगे और उनसे शिक्षा लेंगे. आज का दिन आत्म-मंथन में ज्यादा बीतेगा और आगे क्या किया जाए, इस ओर ध्यान रहेगा.पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर -केसरी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन