सिंह राशिफल: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.
शुभ रंग-सफेद
शुभ अंक- 3
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031