मेष राशिफल: आज का दिन खास रहने वाला है. आपका सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा. आपको किसी अपने का सपोर्ट मिलेगा. माता-पिता के साथ तीर्थस्थल पर जाने का योग बन रहा है. जो लोग ट्रेवलिंग का बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें आज उम्मीद से अधिक फायदा होगा. आप कोई नया वाहन खरीदने के लिये जीवनसाथी से सलाह ले सकते हैं. बच्चों को आज पढ़ाई में सतर्क रहने की जरूरत है, वरना गलती होने पर बड़ों से डांट सुनने को मिल सकती है.
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 8
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031