कुम्भ राशिफल: भाग्य आपको अपने वास्तविक लक्ष्य से विपरीत दिशा की ओर ले जाने को अग्रसर है. उतावलेपन में लिया हुआ कोई भी निर्णय निश्चय ही हानि की ओर उन्मुख करेगा, अतः कोई भी निर्णय लेते समय धैर्य बनाये रखें. स्त्री जातकों का सहयोग मिलेगा और उनसे सलाह-मशवरा करके किसी कार्य को करना लाभकारी रहेगा. नौकरी में परिवर्तन के लिए यह सही समय नहीं है अतः यथा स्थिति को बनाये रखने का प्रयास करें. संतान के कारण कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. वैसे कहीं से अचानक धन आने की सम्भावना है.
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 4
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031