सिंह राशि-कुछ बातें अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहेंगे. इसके लिए व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता हैं अन्यथा बातों को सही तरीके से समझा नहीं पाएंगे.आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे.नया रूप-रंग, नये कपड़े नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे. सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, आज का दिन समझ बूझ कर कदम उठाने का है़.
लकी नंबर -7
लकी कलर -हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन