Aaj Ka Rashifal Upay 31 December 2025: आज 31 दिसंबर 2025 बुधवार साल 2025 का आखिरी दिन है. बुधवार का दिन बुद्धि, वाणी, व्यापार और गणना के कारक ग्रह बुध को समर्पित माना जाता है. साल के अंतिम दिन अगर राशि अनुसार उपाय किए जाएं, तो नकारात्मकता दूर होती है और नए साल में शुभ फल प्राप्त होते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा मेष से मीन तक के ज्योतिषीय उपाय.
मेष राशि
आज हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. इससे साहस बढ़ेगा और रुके काम पूरे होंगे.
वृषभ राशि
श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें. आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
बुधवार को हरे वस्त्र धारण करें और गाय को हरा चारा खिलाएं. वाणी और करियर में लाभ मिलेगा.
कर्क राशि
शिवलिंग पर दूध अर्पित करें. मानसिक शांति मिलेगी और पारिवारिक तनाव कम होगा.
सिंह राशि
सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. मान-सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए बुध का उपाय विशेष फलदायी है. तुलसी के पौधे में जल दें और दीपक जलाएं.
तुला राशि
माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई अर्पित करें. दांपत्य जीवन और धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी.
वृश्चिक राशि
आज किसी जरूरतमंद को काले तिल का दान करें. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी.
धनु राशि
पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं. भाग्य का साथ मिलेगा और अटके काम बनेंगे.
मकर राशि
शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी.
कुंभ राशि
आज हनुमान चालीसा का पाठ करें. मानसिक तनाव कम होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
मीन राशि
भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक सोच मिलेगी.

