Aaj Ka Rashifal Upay 12 Devember 2025: आज शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए खास बदलाव लेकर आ रहा है. ग्रहों की चाल कुछ लोगों को नई शुरुआत का मौका देगी, तो कुछ के लिए सतर्कता ज़रूरी होगी. मेष से मीन तक किसे मिलेगा भाग्य का साथ और कौन-सा उपाय करेगा काम आसान—जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज का पूरा राशिफल.
मेष: आज ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. नए काम की शुरुआत फायदेमंद होगी. कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा. उपाय: लाल कपड़े में गुड़ बांधकर मंदिर में रखें.
वृषभ: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में खुशी बढ़ेगी. किसी करीबी की मदद करनी पड़ सकती है. उपाय: सफेद मिष्ठान दान करें.
मिथुन: यात्रा के योग बन रहे हैं. काम में तेजी आएगी, पर जल्दबाजी से बचें. उपाय: हरी मूंग का दान करें.
कर्क: मन थोड़ा विचलित हो सकता है. रिश्तों में संवाद बढ़ाएं. निवेश सोच-समझकर करें. उपाय: दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
सिंह: आज भाग्य साथ देगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. प्रमोशन के संकेत मजबूत हैं. उपाय: तांबे के पात्र में जल चढ़ाएं.
कन्या: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ऑफिस में दबाव बढ़ सकता है, पर परिणाम सकारात्मक रहेगा. उपाय: हरी सब्जियों का दान करें.
तुला: नए अवसर मिलेंगे. क्रिएटिव काम में सफलता. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. उपाय: माता लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प अर्पित करें.
वृश्चिक: दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, पर साहस से सब संभल जाएगा. उपाय: काले तिल बहते पानी में प्रवाहित करें.
धनु: किसी शुभ समाचार की संभावना. धन लाभ के योग मजबूत. उपाय: पीले वस्त्र पहनें.
मकर: निर्णय लेते समय सावधानी रखें. परिवार का साथ मिलेगा. उपाय: जल में काला तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें.
कुंभ: नए लोगों से मुलाक़ात लाभकारी. काम में ऊंची उपलब्धि मिलेगी. उपाय: सरस्वती मंत्र का जप करें.
मीन: आज रचनात्मकता बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. खर्च थोड़ा बढ़ सकता है. उपाय: हल्दी का तिलक लगाएं.

