Aaj Ka Rashifal,28 अप्रैल 2023: आज तारीख है 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो आज कुछ नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपकी किस्मत में चार चाँद लगा सकता हैं. पिता के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आय बढ़ेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए. व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका ध्यान अपने काम में कम और प्रेम संबंधों में ज्यादा लगेगा जिस कारण ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं. ऐसे में कुछ भी ऐसा करने से बचे जिससे आपकी नौकरी पर संकट आए.भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. मान बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे. विकास की योजनाएं बनेंगी.
लकी नंबर 7
लकी कलर हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह दुष्परिणाम देने वाला होगा. कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए देख रहे हैं तो उसे आज के लिए टाल दे.धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी. भूमि, आवास की समस्या रह सकती है. आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. संतान से कष्ट रहेगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
संतान को लेकर मन में परेशानी रह सकती हैं लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उनके द्वारा आपकी चिंताओं का निवारण किया जाएगा.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. विवाद न करें. यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें.
लकी नंबर 1
लकी कलर स्लेटी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो आपके जीवन में एक नयी दिशा को दिखा सकता हैं. ऐसे में सभी के साथ संयमित भाषा का उपयोग करें तथा कटु वचन कहने से बचे.दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. थकान रहेगी. जोखिम न लें. विवाद से बचें. राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी चीज़ की कुछ समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो उसका शुभ परिणाम आज मिल जाएगा. मन अपेक्षाकृत शांत व संयमित रहेगा. कुछ बातों को लेकर प्रसन्नता का भाव रहेगा.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी. योजनाएं फलीभूत होंगी.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं. व्यापार में भी ग्राहक आपसे संतुष्ट नजर आएंगे तथा उनके द्वारा आपकी प्रशंसा की जाएगी जो मन को प्रसन्नता देगी.भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न लें. व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी.
लकी नंबर 8
लकी कलर पीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आत्मबल में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का भाव मन में आएगा. घर के किसी काम से बाहर जाना होगा. आर्थिक क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा तथा व्यापार में भी तरक्की होगी.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी.
लकी नंबर 1
लकी कलर गुलाबी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
छात्रों को मनचाहे परिणाम नही मिलने से उदासीनता का भाव आएगा. हालाँकि ऐसे समय में अपनों से बड़ों का परामर्श बहुत काम आएगा जो एक नयी राह दिखायेगा.समय ठीक नहीं है. वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. लेन-देन में सावधानी रखें. विवाद न करें. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे.
लकी नंबर 4
लकी कलर भूरा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मीडिया या मनोरंजन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता हैं. यदि आपने भूमि संबंधी क्षेत्र में पैसों को निवेश कर रखा हैं तो वहां से बड़ा लाभ मिलेगा.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय काम बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चिंता रहेगी. जोखिम न उठाएं. संतान से मदद मिलेगी.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मित्रों के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद होगा तथा बात कहासुनी तक पहुँच सकती हैं. ऐसे में अपने व्यवहार में संयम बनाए रखे अन्यथा बात बिगड़ते देर नही लगेगी.नए अनुबंध होंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. झंझटों में न पड़ें. शत्रु सक्रिय रहेंगे. कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है. व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे.
लकी नंबर 5
लकी कलर मैरून
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे. हालांकि उनके साथ एक सकारात्मक बातचीत शुरू होगी.धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है.
लकी नंबर 3
लकी कलर नीला