मकर:- मकर राशि वालों का आज भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ रुझान बढ़ेगा. आज आपने मन की बात जीवनसाथी से जरूर शेयर करें, आपको राहत महसूस होगी. सेहत के प्रति थोड़ा सावधान रहें, बहार की चीजों खाने से बचें. भविष्य को लेकर आपको कोई आशंका होगी. कामकाज निपटाने के लिए नए तरीके अपनाएंगे. शाम का समय खास दोस्तों के साथ बिताने से पुरानी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन