कुम्भ—आज यात्रा पर जायेंगे. यात्रा फलदायक रहेगी. नये लोंगो से मिलना होगा. मन में उत्साहपूर्ण विचारों का आगमन होगा. भविष्य की योजनाएं बनायेंगे. कार्यक्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होगी. पदोन्नति के योग बनेंगे. माता से उपहार की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी