कन्या. आज के दिन कुछ आकस्मिक घटनाएं घटेंगी. पूर्वनिर्धारित मुलाकातें रद्द होने से हताशा और क्रोध की भावनाएं पैदा होंगी. आपके हाथ में आए हुए अवसर हाथ से सरकते हुए प्रतीत होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होंगे. ननिहाल पक्ष से कोई समाचार मिलने से मन व्यग्र होगा. आय की अपेक्षा व्यय की मात्रा अधिक रहेगी. नए कार्य या योजनाओं का आरंभ न करें. आज दिन का पूर्वार्ध आपके लिये अच्छा रहेगा. लेकिन शाम को किसी नकारात्मक विचार के कारण परेशान हो सकते हैं. धन के मामले में आज हांथ खुला हो सकता है. लव पार्टनर के प्रति भरोसे में कमी देखने को मिल सकती है. समझदारी से काम करना आपके लिये हितकर होगा.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: हरा