वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक होगा. उच्च पदाधिकारियों के साथ सावधानीपूर्वक बर्ताव करें वरना लेने के देने पड़ सकते है. नौकरी धंधे में तकलीफ बढ़ सकती है. संतानों की चिंता सतायेगी. शरीर आलस, थकान से चूर रहेगा. जीवनसाथी आपका उत्साह बढाएंगे. पूर्व में लिये गये निर्णय का लाभ आज मिल सकता है.
शुभ अंक—9,
शुभ रंग—मैरून