कन्या:- आज व्यय की अधिकता रहेगी परंतु आमदनी सीमित रहेगी.मानसिक तनावों को हावी ना होने दें.विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में करने की अपनी अदभुत क्षमता का प्रयोग करें.अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.जल्दबाजी में कोई काम ना करें.कहीं से अप्रत्याशित बुलावा आये तो वहां सोच समझ कर जाएं, हो सकता है वहां कोई आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करे या आप अनावश्यक किसी परेशानी में पड़ जाएं.जाना नितांत आवश्यक हो तो अपने किसी करीबी को बताकर जाएं और किसी को साथ ले लें.अधिक कमाने के चक्कर में किसी के बहकावे में ना आएं।
लकी नंबर 4
लकी कलर ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन