10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सप्ताह ये होगी आपके ग्रह की स्थिति….जानें अपना राशिफल

इस सप्ताह ये होगी आपके ग्रह की स्थिति : इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा, केतु मकर राशि में, सूर्य, बुध, मंगल सिंह राशि में, बृहस्पति कन्या राशि में, शुक्र, राहु कर्क राशि में और शनि वृश्चिक राशि में है. मेष करियर : जॉब में मनोनुकूल ट्रांसफर और प्रमोशन होने की संभावना है़ खिलाड़ी हैं, […]

इस सप्ताह ये होगी आपके ग्रह की स्थिति : इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा, केतु मकर राशि में, सूर्य, बुध, मंगल सिंह राशि में, बृहस्पति कन्या राशि में, शुक्र, राहु कर्क राशि में और शनि वृश्चिक राशि में है.
मेष
करियर : जॉब में मनोनुकूल ट्रांसफर और प्रमोशन होने की संभावना है़ खिलाड़ी हैं, तो आपका खेल में प्रदर्शन अच्छा होगा. उपहार पाकर आप प्रसन्न होंगे. कारोबार में धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, तो आपको सफलता मिलने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में चिरकांक्षित अभिलाषा पूरी होगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना है और बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाये. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभायेंगे. स्वजन-मित्रों के सहयोग से फैमिली में मांगलिक कार्य का संपन्न होगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
व‍ृष
करियर : आप अपने काम में बहुत ज्यादा क्रिएटिव रहेंगे. सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. करियर में भी आपको एक नयी दिशा मिलने की संभावना है. उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पायेंगे. बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग और बॉस की मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में कुछ बदलाव आयेंगे़ प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, इगो को कंट्रोल कर आपसी संपर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. नवविवाहितों के संबंधों में मधुरता और आपसी रिश्ते में प्रेमभाव बढ़ेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है. खुशी का माहौल रहेगा.
मिथुन
करियर : क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं का समय प्रोग्रेसिव रहेगा. करियर में नया अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है़ आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकती हैं. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. धन आदि का निवेश केयरफुल होकर करें. स्टूडेंट्स की महत्वकांक्षा पूरी होगी.
पर्सनल लाइफ : आपकी पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है. किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. अविवाहित हैं, तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में प्रोपर्टी से रिलेटेड किसी मेटर पर विशेष फायदा होगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगी़ नये वाहन या प्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.
कर्क
करियर : आपके करियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखायी देंगे. नयी संभावनाएं, रोमांच और नयी उम्मीद आयेगी़ जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. मीडिया,स्पोर्ट्स और मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं, तो सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है.
फैमिली लाइफ : पारिवारिक जीवन उत्साहवर्धक रहेगा. मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. सपरिवार किसी धार्मिक समारोह में भाग लेने का संयोग बनेगा.
सिंह
करियर : जो लोग एडमिनिस्ट्रेशन रिलेटेड काम, कंप्यूटर, तकनीक या खेल से जुड़े हैं, उन्हें परिश्रम-प्रयत्न से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे. करियर में स्थिरता आयेगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. शोध, अनुसंधान और अध्ययन के लिए समय अच्छा है.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ सुखद रहेगी. लव लाइफ के आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगा़ कुछ लोगों के प्रेम प्रसंग की शुरुआत इंटरनेट,फेसबुक, इ-मेल के जरिये हो सकती है़ अविवाहितों के विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. गुप्त शत्रु आपकी फैमिली लाइफ में अड़चन उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे. अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.
कन्या
करियर : करियर की दृष्टि से समय प्रोगेसिव है. प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं, तो प्रयास जारी रखें. शीघ्र ही आपको सफलता मिलने का योग है. व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश करना चाह रहे हैं, तो आपको सफलता मिलेगी. किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहे हैं, तो समय अनुकूल है. आर्थिक मामले के लिए यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह ग्लैमर और जादू लेकर आयेगा. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है. आपसी रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ की परिस्थिति में सुधार होगा. पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.
तुला
करियर : इस सप्ताह करियर संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय आप लेंगे. कोई नये प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. जॉब में सीनियर और बॉस से सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के समय अनुकूल है. महत्वकांक्षा पूरी होगी. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार और पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. रोमांस में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में गुजरेगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में लंबे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
वृिश्चक
करियर : इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पायेंगे. जिस किसी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कारोबार, जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. आकस्मिक धनलाभ होने का योग है. युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. इंवेस्टमेंट सोच-समझकर करें. प्रोफेशनल लोगों को नये असाइनमेंट मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
पर्सनल लाइफ : रोमांस के लिए समय बेहतरीन है. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बितायेंगे. नवविवाहित हैं, तो वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी. अविवाहित युवाओं को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-संबंध प्रारंभ होंगे.
फैमिली लाइफ : महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी, जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा. घर में आनंदोत्सव, सौभाग्य और धन की प्राप्ति होगी.
धनु
करियर : इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल को जॉब मिलेगी. इनकम के नये स्रोत प्राप्त होंगे. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. इससे मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी. ऑफिस में किसी तरह की मीटिंग को नजरअंदाज करने की कोशिश न करें.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा. विवाहित हैं, तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा. प्लाॅट या फ्लैट या दुकान खरीदने की योजना बन सकती है.
मकर
करियर : करियर के क्षेत्र में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में प्रमोशन-बोनस मिलेगा. आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेंगे. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रुचि बढ़ेगी. बिजनेस की स्थिति में सुधार होगा. आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ : नवविवाहितों के लिए समय अच्छा साबित होगा. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढ़ता और अधिक मजबूत हाेगी. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. आप में से कुछ लोगों का रोमांस आरंभ हो सकता है. विवाह योग्य युवक-युवतियों को शीघ्र विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आपकी फैमिली लाइफ काफी इंज्वॉय रहेगी. संतान को विशेष उन्नति होगी. नयी जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगा. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.
कुंभ
करियर : करियर के क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में कई बड़ा ऑर्डर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जायेगा. शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा. परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं, तो सफलता मिलने में कुछ देरी होने की संभावना है. उच्च शिक्षा और नयी जॉब के लिए विदेश यात्रा का योग है.
पर्सनल लाइफ : प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. प्यार में धोखा मिलेगा. विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है. सावधानी से अपने संबंधों को आगे बढ़ायें. कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ : पारिवारिक जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा.
मीन
करियर : इस सप्ताह राजकीय लाभ, मामला-मुकदमे में विजय और करियर के क्षेत्र में मनोबल तथा उत्साह बढ़ा होने के कारण आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करेंगे. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देंगे.
पर्सनल लाइफ : यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है, तो आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें. शक-संदेह, गलतफहमियां के कारण तनाव होने का योग है. अविवाहितों का विवाह होने का संयोग बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा और मांगलिक कार्य संपन्न होगा. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी. सामाजिक मान-सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें