11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिफल : जानिए 27 अगस्त से 02 सितंबर 2017 तक कैरियर के लिहाज से कैसा गुजरेगा आपका ये सप्‍ताह

डॉ एन के बेरा इस सप्ताह की ग्रह िस्थति : इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा तुला राशि में, सूर्य, बुध, मंगल सिंह राशि में, बृहस्पति कन्या राशि में, शुक्र, राहु कर्क राशि में, शनि वृश्चिक राशि में और केतु मकर राशि में है. मेष करियर : ऑफिस में जिस प्रोजेक्ट के लिए आप पिछले […]

डॉ एन के बेरा
इस सप्ताह की ग्रह िस्थति : इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा तुला राशि में, सूर्य, बुध, मंगल सिंह राशि में, बृहस्पति कन्या राशि में, शुक्र, राहु कर्क राशि में, शनि वृश्चिक राशि में और केतु मकर राशि में है.
मेष
करियर : ऑफिस में जिस प्रोजेक्ट के लिए आप पिछले कुछ दिनों से परेशान थे, उन कामों को कंपलीट करने के लिए इस सप्ताह समय अच्छा है. परिश्रम-प्रयत्न से बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. सप्ताह के मध्य में आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीजन, फंड, फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ : पिछले कोई दिनों से पर्सनल लाइफ में चल रहा तनाव दूर होगा. इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जायें. कुछ लोगों का नया रोमांस आरंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह संतान के जॉब संबंधी समस्या का समाधान मिलेगा. किसी धार्मिक, मांगलिक कार्य संपन्न करने में स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा.
व‍ृष
करियर : इस सप्ताह मान, यश और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. कर्मक्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में मनोनुकूल-स्थानांतरण, प्रमोशन का योग है. बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं दूर होगी. कुछ लोगों की विदेश यात्रा की योजना बनेगी.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, इ-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपनी भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम संबंध निकट भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा. पिछले कुछ दिनों से संपत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने का योग है.
मिथुन
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे पूरा करने में समर्थ होंगे. सरकारी जॉब करनेवालों के लिए स्थानांतरण, पदोन्नति और धनलाभ होने की संभावना है. उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा, जो व्यावसायिक शिक्षा, एमबीए, होटल मैनेजमेंट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. बिजनेस में नयी योजना बनेगी. आमदनी का स्रोत बढ़ेगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा. आपसी संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध प्रारंभ होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं, तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में ससुराल पक्ष, माता-पिता, बुजुर्ग का प्यार और सहयोग आपको मिलेगा. पारिवारिक स्तर पर आपको इस सप्ताह अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
कर्क
करियर : क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए टाइम अच्छा है. आप करियर में अच्छा परफॉरमेंस देने में समर्थ होंगे. धन संबंधी, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी. इससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए सप्ताह अच्छा है. नवविवाहित हैं, तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. परिवार में संतान होने का योग भी चल रहा है. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है.
फैमिली लाइफ : सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे. आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी निभायेंगे.
सिंह
करियर : करियर के क्षेत्र में मिश्रित फल मिलेगा. कुछ दिनों से चली आ रही करियर में चिंताकारक स्थितियों में सुधार होगा. अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आयी हुई थी, वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी. उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी. शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी. सोसाइटी में आपका रिस्पेक्ट बढ़ेगा.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ अच्छी है. लव लाइफ में कुछ बदलाव आयेंगे. गुप्त शत्रुओं का षडयंत्र विफल होगा. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं, तो भाग्य आपका साथ देगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ बहुत महत्वपूर्ण है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन, मेल-जोल, मित्रों और भोज और समारोहों में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा.
कन्या
करियर : कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता-इंटरव्यू आदि के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं, तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को अपनी पसंद के संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे. आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. लव लाइफ में पिछले दिनों से जो समस्याएं चल रही थी, उसमें समाधान होने की संभावना है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है. जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह, पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे.
तुला
करियर : इस सप्ताह आप जितनी तेजी से आप अपने करियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. बिजनेस में नये प्रोजेक्ट को आरंभ कर सकते हैं. किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने की संभावना है. नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में तनाव और उलझनें दूर होगी. इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. इससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने का योग है.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियां निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे. महिलाओं के लिए समय अच्छा है. नये वस्त्र-आभूषणों की प्राप्ति होगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा़ इसमे मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
वृिश्चक
करियर : इस सप्ताह युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. जॉब में प्रमोशन का मार्ग प्रशस्त होंगे. लंबे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने से फ्यूचर में काफी फायदा मिल सकता है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकते हैं. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह परिजनों के साथ इंज्वॉय करने का है. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.
धनु
करियर : इस सप्ताह युवाओं को नयी जॉब के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स की महत्वकांक्षा पूरी होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी़
पर्सनल लाइफ : आपकी लव लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी. आपसी संबंधों में गलतफहमियां होगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव, दिमागी तनाव होगा. नवविवाहितों का समय खुशी से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकते हैं.
फैमिली लाइफ : तनाव व क्लेश का वातावरण रहेगा. कोई भी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. आर्थिक लेन-देन के मामले में पूरी सावधानी बरतें. माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनेगी. नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें.
मकर
करियर : अच्छी सफलता के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. जाे युवक-युवती जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं, उन्हें सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा. विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें. प्रेमी-प्रेमिका के आपसी रिश्ते में अत्यधिक क्रोध और बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है. व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, वरना बेकार की उलझनों में फंस सकते हैं. परिजनों की बातों पर अमल करेंगे, तो बेहतर होगा. वाणी पर संयम जरूरी है.
कुंभ
करियर : इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया, तो इनका समाधान आसानी से निकल जायेगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को जो अध्ययन, अनुसंधान, शोध, लेखन आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं, तो आपको नयी राह मिलेगी.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगी़ कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगी़ स्वजन-मित्रों-कुटुंबियों का सुख-सहयोग मिलेगा. अधूरा काम पूरा होगा. नये पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.
मीन
करियर : करियर को नयी दिशा मिलेगी. जॉब में नयी मीटिंग, यात्रा और नये संबंध आदि का अवसर बन रहा है़ बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. फ्यूचर की शिक्षा के लिए अनुकूल संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं, तो विवाह प्रस्ताव मिलने का योग है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. गृह, भूमि, वाहन व भौतिक साधनों में वृद्धि होगी. नौकर-चाकर, वाहन का उत्तम सुख मिलेगा. संतान की शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें