10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढि़ए आज का राशिफल

डॉ एनके बेरा मेष पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेगी. रोजी-रोजगार में अवरोध, गुप्त शत्रुओं से परेशानी, आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. वृष स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यर्थ के विवाद में न पड़े, मित्रों से मार्मिक पीड़ा, कठिन परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान है. मिथुन श्रेष्टजनों के सहयोग […]

डॉ एनके बेरा

मेष

पारिवारिक आवश्यकताएं बढ़ेगी. रोजी-रोजगार में अवरोध, गुप्त शत्रुओं से परेशानी, आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा.

वृष

स्वाभिमान और स्वावलंबन बढ़ेगा.स्वास्थ्य में सुधार होगा. व्यर्थ के विवाद में न पड़े, मित्रों से मार्मिक पीड़ा, कठिन परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान है.

मिथुन

श्रेष्टजनों के सहयोग नया पद एवं अधिकार मिलेगा.प्रभावशाली व्यक्तित्व का विकास, किसी बृहद योजना के निर्माण में कई लोगों का साथ मिलेगा. घरेलू सुख-साधनों में वृद्धि होगी.

कर्क

नया परिचय क्षेत्र मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आपके धैर्य, गंभीरता एवं सहनशीलता की परीक्षा कदम-कदम पर होगी. नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी.विवाह तय हो सकता है.

िसंह

नौकरी-व्यापार में कठिनाइयों का निवारण होगा. परिवार में वाद-विवाद का माहौल बना रह सकता है. पड़ोसियों एवं दूर-दराज के रिश्तेदारों से वैमनस्यता बनी रहेगी.

कन्या

महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा.व्यापार, मुकदमा, परीक्षा, कंपीटीशन आदि में सफलता का योग है, साहसिक कार्य में सफलता घरेलू सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी.

तुला

सोच-समझकर ही व्यापारिक निर्णय लें. रोजगार की स्थिति में सुधारेगी. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी. प्रेम-प्रसंगों में सफलता.पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.

वृिश्चक

परिवार में सुख-संतोष व आमोद प्रमोदपूर्ण स्थितियां बनेगी. जीवनस्तर को व्यापक और उन्नत बनाने की चेष्टा सफल होगी. शत्रुओं पर दबाब बनाये रखने में सफल होंगे.

धनु

विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.उच्चस्तरीय लोगों से संपर्क बनाने की कोशिश कामयाब होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मकर

नये उत्साह एवं उमंग की वृद्धि होगी, जो सामयिक सामाजिक संपर्क प्रभाव का उचित लाभ देगा.आर्थिक लाभ के एकाधिक अवसर मिलेंगे. रोजी रोजगार की स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ

रोजी-रोजगार के क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा.

जमीन-मकान संबंधी कामों में गतिरोध दूर होगी.घरेलू दायित्व का निर्वाह होगा.नयी वाहन मिलने की योग है.

मीन

अनेक समस्याओं के समाधान को नई दिशा मिलेगी. उद्योग-व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. धन लाभ, शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें