29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के गांडेय सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गांडेय विधानसभा सीट से पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के कयासों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की दिमागी उपज है. इन कयासों में कोई सच्चाई नहीं है.

रांची: झारखंड में सियासी हलचल तेज है. गांडेय ‍विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. विपक्षी दल बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड के सीएम पद की कमान दिए जाने की अटकलें लगायी जा रही हैं. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गांडेय विधानसभा सीट से पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के कयासों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की दिमागी उपज है. समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन कयासों में कोई सच्चाई नहीं है. आपको बता दें कि तीन जनवरी को सीएम आवास में गठबंधन दलों के वि‍धायकों की बैठक बुलायी गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी की दिमागी उपज

सियासी कयासों के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के निकट भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. ये पूरी तरह से बीजेपी की दिमागी उपज है. उन्हें सत्ता सौंपने के कयास बीजेपी द्वारा गलत विमर्श पेश करने के लिए गढ़ा गया है. आपको बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन को सातवां समन भेजा गया था. इस बीच झामुमो से गांडेय विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफे से अटकलें तेज हो गई हैं.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सातवें समन पर ईडी को भेजा पत्र, सीएमओ से लिफाफा लेकर पहुंचा कर्मी

बीजेपी ने किया है ये दावा

विपक्षी दल बीजेपी ने दावा किया है कि गांडेय से झामुमो विधायक सरफराज अहमद को विधायिकी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है, ताकि ईडी की जांच से उत्पन्न किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने का विकल्प तैयार रहे और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकें. झारखंड में 81 विधानसभा सीट है. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद एक सीट खाली हुई है. फिलहाल झारखंड में झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन की सरकार है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, कब से हैं बारिश के आसार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें