ePaper

तैयार हो जाइये! झारखंड में भी चल रही है SIR की तैयारी, अभी से संभाल कर रखें ये दस्तावेज

30 Nov, 2025 10:11 am
विज्ञापन
SIR Jharkhand

वोटर की लिस्ट जांच करते पदाधिकारी, Pic Credit- Prabhat Khabar

SIR Jharkhand: झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्य की तैयारी तेजी से चल रही है. चुनाव आयोग द्वारा 2003 की वोटर लिस्ट को वर्तमान सूची से मैप जाएगा. फैमिली ट्री और दस्तावेज सत्यापन के लिए पंचायत स्तर पर अभियान चलेगा. आयोग ने दस्तावेजों की सूची भी जारी की है.

विज्ञापन

SIR Jharkhand, रांची : झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारी तेजी से चल रही है. चुनाव आयोग के निर्देŽश पर वर्तमान मतदाता सूची से 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग की जा रही है. बीएलओ मतदाता की फैमिली ट्री बनाते हुए मैपिंग कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे एसआइआर के दूसरे चरण की समाप्ति 10 फरवरी को होगी. संभावना है कि उसके बाद चुनाव आयोग देश में तीसरे चरण के एसआइआर वाले राज्य की घोषणा करेगा, जिसमें झारखंड भी शामिल होगा.

मतदाता सूची की मैपिंग का काम पूरा करने का प्रयास

इस अवधि में राज्य की वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग का कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. एसआईआर के दौरान मतदान की अहर्ता रखने वाले सभी लोगों को चुनाव आयोग को दस्तावेज देना होगा. आवेदन के दौरान स्वयं और माता‐पिता के लिए अलग‐अलग स्व-प्रमाणित करके जमा करना होगा. नागरिकता, निर्वाचन सूची, पहचान और आवासीय स्थिति से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 दस्तावेज की सूची जारी की है. स्पष्ट किया गया है कि यह सूची केवल संदर्भ के तौर पर जारी की गयी है.

Also Read: तैयार रहिये हाड़ कंपाने वाली ठंड झेलने के लिए! झारखंड का पारा फिर गिरेगा, दितवाह तूफान का असर Zero

झारखंड में चल रहा है जागरूकता अभियान

चुनाव आयोग ग्रामीण और शहरी स्तर पर दस्तावेज को अपेडेट कराने, प्रमाण पत्र बनवाने और आवेदन प्रक्रिया समझाने के लिए अभियान चला रहा है. पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर मतदाता सूची की मैपिंग की जा रही है.

आधार पर लागू होंगे विशेष नियम

दस्तावेज सूची में स्पष्ट किया गया है कि आधार कार्ड स्वयं नागरिकता का प्रमाण नहीं होगा, परंतु इसे आयोग द्वारा पहले जारी दिशा‐निर्देश के अनुसार सहायक दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जा सकेगा.

तैयार रखें ये दस्तावेज

एसआईआर के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेज तैयार रखना होगा. राज्य में दस्तावेज के सत्यापन और नागरिकता से जुड़े आगामी कदम को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किये जाएंगे. फिलहाल नागरिकता को अपने पहचान पत्र, निवास प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज समय रहते तैयार करने की सलाह दी गयी है.

Also Read: मॉर्निंग वॉक से घर लौटे और अचानक गिर पड़े, हार्ट अटैक से धनबाद में उत्पाद विभाग के लिपिक की मौत

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें