ePaper

झारखंड में डीजीपी नियुक्ति पर झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, विनोद पांडेय ने कही ये बात

13 Sep, 2025 10:18 pm
विज्ञापन
Babulal Marandi BJP Vinod Pandey JMM

बाबूलाल मरांडी और विनोद पांडेय.

JMM On DGP Appointment: झारखंड में डीजीपी की नियुक्ति मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की नसीहत के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पास डीजीपी की नियुक्ति पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं बचता है. उन्होंने कहा कि अदालत ने मरांडी की अवमानना याचिका को महत्वहीन ठहराया था.

विज्ञापन

JMM On DGP Appointment: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की नसीहत के बाद भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पास डीजीपी की नियुक्ति पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं बचता है. उन्होंने कहा कि अदालत ने मरांडी की अवमानना याचिका को महत्वहीन ठहराया था. कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के लिए कोर्ट में याचिका नहीं दायर करनी चाहिए.

बाबूलाल मरांडी पर विनोद पांडेय ने साधा निशाना


झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने याद दिलाया कि भाजपा नेताओं के अनुसार, अदालत की टिप्पणी के बाद ही मरांडी ने स्वेच्छा से अपना मामला वापस ले लिया था. विनोद पांडेय ने कहा है कि जब सर्वोच्च अदालत ने कह दिया है कि यह मामला दो अधिकारियों के बीच प्रतिद्वंद्विता जैसा है, तब प्रेस के मंच से सरकार और पुलिस पर आरोप लगाकर बाबूलाल मरांडी आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोक अदालत: बिखरे परिवार में लौटी मुस्कान, गिले-शिकवे दूर कर दंपती ने बच्चे के साथ रहने का लिया संकल्प

न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है हेमंत सरकार-विनोद पांडेय


विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हमेशा संवैधानिक संस्थाओं और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है. डीजीपी नियुक्ति का मुद्दा अभी अदालत में विचाराधीन है और सरकार उसी के अनुरूप आगे बढ़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि विपक्षी नेताओं को आलोचना करते समय भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष का मतलब असंयमित बयानबाजी नहीं है. यदि मरांडी को सचमुच पुलिस व्यवस्था की चिंता है, तो उन्हें अदालत के फैसलों और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रांची में थम नहीं रही चेन छिनतई, दूध लेने निकली महिला से बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली गले की चेन

ये भी पढ़ें: रांची में धूमधाम से मनेगा पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया क्या होगा खास?

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें