ePaper

झारखंड के आला अफसरों के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर क्या बोले मुख्य सचिव एल खियांग्ते

23 Sep, 2024 7:57 pm
विज्ञापन
jharkhand assembly election 2024 election commission of india in ranchi

झारखंड के आला अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड के मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए. हम उनकी सभी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे.

विज्ञापन

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची. होटल रेडिशन ब्लू में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और उनकी टीम ने झारखंड की राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ एनफोर्समेंट एजेंसीज और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं.

चुनाव आयोग का 13 सदस्यीय दल रांची में

दिल्ली से आई इलेक्शन कमीशन की 13 सदस्यीय टीम ने झारखंड के राजनीतिक दलों के अलावा सरकारी एजेंसियों, और सरकार के सीनियर अधिकारियों के साथ भी बैठक की. इस बैठक के बाद झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम ने राज्य सरकार की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उसके बारे में जानकारी ली.

मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा

झारखंड के मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार आला अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. भारत निर्वाचन आयोग की झारखंड सरकार से जो भी अपेक्षाएं हैं, हमलोग उसको पूरा करेंगे. हम निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां करेंगे. मुख्य सचिव ने बताया कि चुनाव आयुक्त ने नक्सलवाद, विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अंतरराज्यीय समन्वय और मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

कल डीसी-एसपी लेवल के अधिकारियों के साथ होगी बैठक

वहीं, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ झारखंड) के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम बैठकें कर रहीं हैं. इसलिए वह इस समय कुछ भी नहीं कहेंगे. सीईओ झारखंड ने सिर्फ इतना ही कहा कि राजनीतिक दलों, एनफोर्समेंट एजेंसीज और राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. कल यानी मंगलवार को जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त बैठक करेंगे.

24 सितंबर को रांची से दिल्ली लौट जाएगी ईसीआई की टीम

के रवि कुमार ने कहा कि 24 सितंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी), पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और डीआईजी के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद चुनाव आयोग (ईसीआई) की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को ही रांची से नई दिल्ली लौट जाएगी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव कब है?

झारखंड में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की टीम 2 दिन के झारखंड दौरे पर सोमवार को रांची पहुंची. मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. राजनीतिक दलों ने 15 नवंबर के बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने का सुझाव दिया है.

चुनाव आयोग ने रांची में किसके साथ की बैठक?

चुनाव आयोग ने रांची में राजनीतिक दलों के अलावा प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी बैठकें कीं.

चुनाव आयोग के कितने अधिकारी आए हैं झारखंड

मुख्य चुनाव आयुक्त की अगुवाई में निर्वाचन आयोग का 13 सदस्यीय दल झारखंड के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ एसएस संधु भी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रांची पहुंचे. राजनीतिक दलों के साथ-साथ झारखंड के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक की.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले किन एजेंसियों के साथ चुनाव आयोग की हुई बैठक

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों, के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद कई एनफोर्समेंट एजेंसीज के साथ भी बैठक हुई. जिन एजेंसियों के साथ चुनाव आयोग ने बैठक की, उसकी सूची इस प्रकार है –
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department)
एक्साइज डिपार्टमेंट (Excise Department)
जीएसटी (GST)
रिजर्व बैंक (Reserve Bank)
वन विभाग (Forest)
परिवहन विभाग (Transport)
सिविल एविएशन (Civil Aviation)
नारकोटिक्स (Narcotics)

चुनाव आयोग की बैठक में शामिल हुए राज्य सरकार के ये अधिकारी

झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार और राज्य पुलिस के नोडल ऑफिसर एवी होमकर निर्वाचन आयोग की बैठक में शामिल हुए. चुनाव आयोग ने आला अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ए खियांग्ते और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता भी शामिल हुए.

Also Read

झारखंड में विधानसभा चुनाव कब? झामुमो-भाजपा और कांग्रेस की चुनाव आयुक्त से क्या हैं मांगें

झारखंड पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, इस बार इतने चरणों में कराये जा सकते हैं चुनाव संपन्न

Jharkhand Assembly Election: पूर्वी सिंहभूम में 18-19 वर्ष की आयु के 77172 नये मतदाता बने, पहली बार करेंगे वोट

Jharkhand Assembly Election: BJP और कांग्रेस की स्क्रीनिंग शुरू, आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता

Jharkhand Trending Video

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें