JBVNL में उच्च पदों के सृजन पर किसलय तिवारी ने उठाये सवाल, सीबीआई-ईडी से जांच की मांग की

किसलय तिवारी.
JBVNL News: भाजयुमो के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने जेबीवीएनएल में उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए पदों के सृजन पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने इसे पदोन्नति घोटाला करार देते हुए इसकी सीबीआई-ईडी से जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है.
JBVNL News|भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष किसलय तिवारी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर उच्चस्तरीय पदों के सृजन पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि खबर है कि मुख्यालय स्तर पर 14 नये चीफ इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ-साथ 19 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों का सृजन किया गया है. कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है.
प्रक्रिया का पालन किये बगैर उच्च पदों पर हो रही नियुक्ति अनुचित
किसलय तिवारी ने कहा कि कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता के पद पर बैठे लोग ही विभागीय कार्यों को संचालित करते हैं. इस समय इस स्तर के करीब 70 प्रतिशत पद रिक्त हैं. दूसरी ओर, वरीय अभियंताओं के पदों पर प्रक्रिया का पालन किये बगैर नियुक्तियां हो रहीं हैं. यह उचित नहीं है.
70 फीसदी रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति की किसलय ने की मांग
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने इस निर्णय पर न केवल सवाल खड़े किये हैं, बल्कि इसे पदोन्नति घोटाला करार दिया है. उन्होंने मांग की है कि तकनीकी पदों का सृजन किया जाये और रिक्त पड़े 70 प्रतिशत पदों पर अविलंब नियुक्तियां की जाये. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार ने जेई और एई नियुक्ति की थी. उसके बाद इन पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई. किसलय तिवारी ने कहा कि कनीय पदाधिकारियों की नियुक्ति से बिजली आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहूलियत होगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
पदोन्नति की आड़ में करोड़ों की वसूली का प्लान – किसलय तिवारी
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पद सृजित करने की बुनियाद केवल पैसे और पैरवी पर टिकी है. पदोन्नति की आड़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुपरिटेडेंट इंजीनियर से करोड़ों रुपए वसूलने की योजना बनायी जा रही है. कहा कि विभाग के डायरेक्टर केके वर्मा को रिटायर हुए कई साल हो गये. बार-बार उनको सेवा विस्तार मिल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पदोन्नति घोटाला को चालाकी से दिया जा रहा अंजाम – तिवारी
किसलय तिवारी ने इसे पदोन्नति घोटाला करार देते हुए कहा कि इसे इतनी चालाकी से अंजाम दिया गया है कि जनता को भनक तक न लगे. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें
9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत
Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी
Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग
Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




