International Women’s Day 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. आज उन्होंने राज्य की महिला विधायकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. महिला विधायकों को आज उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया.
Also Read: International Women’s Day 2021 : देश की नामचीन तीरंदाज मंजूदा सोय को लंबे संघर्ष के बाद मिला मुकाम, पढ़िए झारखंड के सरायकेला की बिटिया ने कैसे तय किया संघर्ष का सफरइस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, विधायक सीता सोरेन, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक दीपिका पांडेय, विधायक पूर्णिमा सिंह, विधायक पुष्पा देवी समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे.

इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज सोमवार को गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को श्री महतो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में तेनुघाट स्थित घरवाटांड़ निवासी शहीद विनोद यादव के आश्रितों को अबतक किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित कार्यवाही करने का भरोसा शहीद की पत्नी अंजू देवी को दिया.
Also Read: Women’s Day 2021 : अधिकारी से लेकर सियासत तक में अपनी पहचान बना रहीं झारखंड के खूंटी की महिलाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री से श्रीमती उरांव ने आसाध्य रोग से जूझ रही गुमला के कामडरा निवासी डॉली कुमारी के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने डॉली के बेहतर इलाज के लिए सहायता करने का भरोसा दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra

