ePaper

रामगढ़ विधायक के रांची आवास से रेस्क्यू किया गया इंडियन रैट स्नेक, सर्पमित्र रमेश कुमार ने किया रेस्क्यू

29 Aug, 2025 6:31 pm
विज्ञापन
Indian Rat Snake rescued from MLA residence

रामगढ़ विधायक के रांची आवास से इंडियन रैट स्नेक का रेस्क्यू करते सर्पमित्र रमेश कुमार

Indian Rat Snake Rescued: रामगढ़ विधायक ममता देवी के रांची स्थित आवास से शुक्रवार को इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया गया. सर्पमित्र रमेश कुमार ने इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया. रामगढ़ विधायक के पति बजरंग महतो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सरकारी आवास में सांप आ गया था. इसकी सूचना सर्पमित्र को दी गयी. उन्होंने इसका रेस्क्यू किया.

विज्ञापन

Indian Rat Snake Rescued: रांची/रामगढ़-रामगढ़ की विधायक ममता देवी के रांची आवास से शुक्रवार को इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया गया. सर्पमित्र रमेश कुमार ने इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया. विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने जानकारी दी है कि रांची के सरकारी आवास में सांप आ गया था. इसके बाद इसकी सूचना सर्पमित्र रमेश कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वे पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया.

मोरहाबादी के सरकारी आवास में आ गया था सांप

रांची के रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (मोरहाबादी) के समीप रामगढ़ की विधायक ममता देवी का सरकारी आवास है. शुक्रवार को आवास में सांप घुस आया. विधायक के पति बजरंग महतो बताते हैं कि करीब तीन बजे इंडियन रैट स्नेक आवास में घुसा. तत्काल इसकी सूचना सर्पमित्र रमेश कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वे आवास पर पहुंचे और सांस का रेस्क्यू किया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. सांप घुसने की खबर से ही लोग परेशान थे. रेस्क्यू के बाद राहत मिली.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 10 आरोपी दोषी करार, CBI की विशेष अदालत से एक आरोपी बरी

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में 30 अगस्त और 2 सितंबर को भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 4 सितंबर तक बरसेंगे बादल

ये भी पढ़ें: कल्पना संग दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने घोड़ाबांधा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, दी श्रद्धांजलि

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें