Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 अगस्त 2025 और 2 सितंबर 2025 को कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे राज्य में चार सितंबर 2025 तक बारिश के आसार हैं.
30 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा), मध्यवर्ती (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद) और दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) में शनिवार (30 अगस्त 2025) को कहीं-कहीं पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की अधिकतम रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश और वज्रपात का अलर्ट
झारखंड में रविवार (31 अगस्त 2025) और सोमवार (1 सितंबर 2025) को गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है. अधिकतम 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म में पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार
इन जिलों में दो सितंबर को भी भारी बारिश
दो सितंबर 2025 (मंगलवार) को झारखंड में फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा) और मध्यवर्ती (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद) भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
झारखंड में मानसून कमजोर रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में 47 मिलीमीटर हुई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.


