19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को कराया जा रहा भ्रमण, अल्पसंख्यक बुजुर्गों को लेकर अजमेर के लिए रवाना हुई ट्रेन

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन रांची : ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत रविवार को हटिया रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन अजमेर के लिए रवाना हुई. ट्रेन को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन में हटिया से 509, […]

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की ट्रेन
रांची : ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत रविवार को हटिया रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन अजमेर के लिए रवाना हुई. ट्रेन को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने कहा कि ट्रेन में हटिया से 509, बोकारो से 289 व जसीडीह से 259 लोग अजमेर जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सभी समुदायों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों पर विशेष ध्यान दे रही है. ट्रेन दोपहर 2:00 बजे सज-धज कर हटिया स्टेशन पहुंची. यात्रा 22 से 27 सितंबर तक निर्धारित है. यात्री दिल्ली होते हुए अजमेर शरीफ पहुंचेंगे.
यह विशेष ट्रेन झारखंड सरकार एवं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅपोरेशन (आइआरसीटीसी) के संयुक्त प्रयास से चलायी गयी है. इस ट्रेन में कुल 18 कोच हैं.
ट्रेन में रांची, दुमका, रामगढ़, सिमडेगा, खूंटी, गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, हजारीबाग एवं चतरा सहित अन्य जिलों के लगभग 1057 बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं यात्रा कर रहे हैं. यह ट्रेन बोकारो एवं जसीडीह होते हुए अजमेर जायेगी. इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को अजमेर शरीफ का भ्रमण करवा कर यह ट्रेन 27 सितंबर को हटिया लौटेगी. इस ट्रेन में बुजुर्गों के लिए सभी कोच में खानपान, सुरक्षा गार्ड, कोच अटेंडेंट एवं मेडिकल टीम की सुविधा उपलब्ध है.
रवानगी के मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर पर्यटन विभाग संजीव कुमार बेसरा, महाप्रबंधक पर्यटन विभाग झारखंड सरकार अनमोल कुमार सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन आइआरसीटीसी सैयद अनवरउल करीम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहास लोहकरे तथा आइआरसीटीसी से योगेश कुमार, संजीव कुमार, रेलवे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान, प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा मो काजिम कुरैशी, आलमगीर अंसारी, अल्पसंख्यक महिला मोर्चा से सोनी तबस्सुम, 20सूत्री सदस्य शफीक खान, मो कुद्दूस, अल्ताफ हुसैन, शेख रब्बुल उपस्थित थे.
देरी से पहुंचने पर मांडर के तीर्थयात्रियों की ट्रेन छूटी
मांडर : मांडर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अजमेर के लिए रवाना हुए 16 तीर्थयात्री रविवार को रांची रेलवे स्टेशन से बैरंग लौट गये. बताया जा रहा है कि हटिया रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.05 बजे अजमेर के लिए ट्रेन थी और ये तीर्थयात्री करीब 10 मिनट लेट पहुंचे थे.
तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. ट्रेन के छूट जाने से निराश घर लौटे लोगों ने बताया कि मांडर प्रखंड से 16 लोगों को अजमेर जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया था. सभी को 22 सितंबर को दिन के 11 बजे प्रखंड मुख्यालय में जमा होना था. यहां से वाहन से हटिया स्टेशन जाना था.लेकिन कागजात नहीं पहुंचने के कारण डेढ़ बजे रवाना हो पाये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel