9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samar Singh New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया समर सिंह का नया गाना ‘अलम दे दा बहिया में’, रोमांटिक अंदाज में दिखी हिमांशी सिंह

Samar Singh New Bhojpuri Song Alam De Da Bahiya Me: भोजपुरी सिंगर समर सिंह एक बार फिर से नये सॉन्ग के साथ आ गए. उनके गाने का नाम 'अलम दे दा बहिया में' है और इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस हिमांशी सिंह है.

Samar Singh New Bhojpuri Song Alam De Da Bahiya Me: भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने फैंस के लिए नया गाना ‘अलम दे दा बहिया में’ लेकर आए हैं. सॉन्ग रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया है और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. समर सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग में देसी अंदाज दिखा है और ये दर्शकों को पसंद आएगा. उनकी आवाज में ये गाना सुनने में मजेदार लग रहा है. आइए गाने के बारे में बताते हैं. आप इस सॉन्ग का वीडियो भी यहां देख सकते हैं.

‘अलम दे दा बहिया में’ सॉन्ग का वीडियो

‘अलम दे दा बहिया में’ है एक रोमांटिक गाना

भोजपुरी सॉन्ग ‘अलम दे दा बहिया में’ एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसमें समर सिंह के साथ एक्ट्रेस हिमांशी सिंह नजर आ रही है. सॉन्ग में हिमांशी अपने पति से कहती है कि उनका जो बिस्तर है वह कहां से खरीद कर लाए है क्योंकि इसपर सोने से चुभता है. सॉन्ग में पति-पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही है. दोनों के बीच रोमांस दिखाया गया है. गाने में समर और हिमांशी की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी हिट है.

‘अलम दे दा बहिया में’ सॉन्ग के कलाकार

  • यूट्यूब चैनल- देसी रिकॉर्ड्स भोजपुरी
  • सिंगर- समर सिंह
  • म्यूजिक- अभिराम पांडे
  • कॉन्सेप्ट- समर मोदी
  • डायरेक्टर- आशीष सत्यार्थी
  • डीओपी- संतोष यादव, नवीन
  • कोरियोग्राफर- अनुज मौर्या
  • एडिटर- पप्पू वर्मा
  • डीआई- रोहित सिंह ( युग मोशन पिक्चर्स)
  • डिजिटल- मल्टी मीडिया

समर सिंह का गाना ‘किस करिहइया में’ सुना आपने?

इससे पहले समर सिंह का गाना ‘किस करिहइया में’ रिलीज हुआ था. सॉन्ग में समर और एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी साथ में दिखी थी. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की खूब तारीफ करता है. सॉन्ग को समर ने ही आवाज दी है. इस गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था, भैया का हर गाना बहुत मस्त है. एक यूजर ने लिखा, वाह मजा आ गया.

यह भी पढ़ेंSamar Singh New Bhojpuri Song: रोमांस से भरपूर समर सिंह का नया गाना ‘किस करिहइया में’ रिलीज, काजल त्रिपाठी के अंदाज ने मचाया तहलका

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel