ePaper

PM Modi: पूर्णिया को लेकर पप्पू यादव ने पीएम मोदी से कर दी बड़ी डिमांड, एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद रखी नई मांगें

15 Sep, 2025 9:03 pm
विज्ञापन
PM Modi: पूर्णिया को लेकर पप्पू यादव ने पीएम मोदी से कर दी बड़ी डिमांड, एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद रखी नई मांगें

पीएम मोदी से बात करते पप्पू यादव

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे. यहां उन्होंने 46 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया और 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सांसद पप्पू यादव मंच पर मौजूद रहे और बाद में उन्होंने पूर्णिया को उप-राजधानी बनाने समेत कई नई मांगें रखीं.

विज्ञापन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 40 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया. इस मौके पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी मंच पर मौजूद रहे.

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा और रेलवे कनेक्टिविटी का वादा पूरा हुआ है. अब मेरी मांग है कि मखाना और तिलकुट से जीएसटी हटाया जाए. एम्स अस्पताल और बांध का निर्माण भी हो.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे पप्पू यादव ने उठकर उनका अभिवादन किया. थोड़ी देर दोनों के बीच बातचीत भी हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठे थे.

प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में 46 करोड़ रुपये की लागत से बने एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया. उन्होंने 40 हजार से अधिक लाभार्थियों को पक्के मकान सौंपे. साथ ही अररिया-गलगलिया रेलखंड पर जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. इसके अलावा सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और एक अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मंच पर आते ही प्रधानमंत्री ने कहा- सबके प्रणाम करै छियै…

पूर्णिया के गुलाबबाग से सटे शीशाबाड़ी में सोमवार को विशाल जनसभा में मंच पर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल अंदाज में अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि सबके प्रणाम करै छियै, मां पूरण देवी माता के प्रणाम करै छियै, विनोबा भावे के कर्मस्थली छियै, रेणु-भादुड़ी जैसन उपन्यासकार पैदा लैल छियै.

इसे भी पढ़ें: RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप

इसे भी पढ़ें: Purnea Airport पर उतर सकता है हर तरह का विमान, अगले इतने वर्षों के लिए किया गया है डिजाइन, जानें खासियत

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें